Purvanchal News Print
लरमा गांव में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका आयरन लेडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सह बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

मायावती का जन्मदिन मनाते हुए

Breaking News, दुर्गावती (कैमूर) । लरमा गांव में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका आयरन लेडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सह बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
जहां पूरे गांव के बहुजन समाज के लोग एकत्रित होकर केक काटकर बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की गई। उस दौरान बहन मायावती जी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
मंच का संचालन कर रहे सुरेश वाडेकर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कैमूर जिला के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं मुख्य वक्ता कैमूर जिला महासचिव सरोज कुमार ने कहा कि बहन मायावती अपने शासनकाल में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रहा हैं।
उन्होंने गरीब असहाय लोगों का काफी मदद की है बहन मायावत के शासन काल को देखते हुए हमारा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बहन मायावती आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं।
व्यवस्थापक स्थानीय गांव के अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार उर्फ बंटी कुमार, चंद्रशेखर कुमार, संतराम चंदन राम, राम अवतार, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीनानाथ राम, विद्यासागर, रविंद्र कुमार, भानु राम, कामता प्रसाद, श्रीपति भास्कर, नीरज कुमार, सचाउ राम, उमेश कुमार आदि काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा
👉👻 दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।