Hindi Samachar-सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आज राबर्ट्सगंज से स्विफ़्ट डिजायर से छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जा रहा एक परिवार सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया।
● टोल प्लाजा के पास छत्तीसगढ़ जा रहा परिवार हादसे में घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Breaking News, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आज राबर्ट्सगंज से स्विफ़्ट डिजायर से छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जा रहा एक परिवार सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया।
संयोग तो ये रहा कि एम्बुलेंस 108 के कर्मियों की सक्रियता से उस परिवार की जान बच गई। इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर है कि राबर्ट्सगंज से छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर निवासी एक परिवार स्विफ़्ट डिजायर गाड़ी से घर जा रहा था। जो लोढ़ी टोल प्लाजा के एक किलोमीटर आगे सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो गए।
उसी क्षण लोकेशन विजिट करके लौट रहे एम्बुलेंस 108 के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह, ईएमई दिनेश कुमार यादव ने 108 एम्बुलेंस को बुलावाया और सभी घायलों को जिला अस्पताल लोड़ी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज हो रहा है। गंभीर रूप से घायलों में आराध्या सोनी, किरण सोनी आदि रहे।
बताते हैं कि एम्बुलेंस 108 को हादसे की जानकारी होते तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। और हॉस्पिटल में भर्ती कराए। कहा जाता है कि अगर तत्काल मौके पर एम्बुलेंस 108 नहीं पहुंचती तो वे इलाज के अभाव में मौत भी हो सकती थी। मगर एम्बुलेंस कर्मियों की सक्रियता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में लोढ़ी से टोल टैक्स के पास एक किलोमीटर दूरी हुए घटनास्थल पर एंबुलेंस नंबर UP-41,G3347 तत्काल पहुंच गई थी। जब एम्बुलेंस के जिला अस्पताल में एडमिट करवाएं उस विभाग के सात के कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें दीनबंधु दीनानाथ रमेश अनिल सुनील और अश्वनी पांडे भी शामिल रहे।
👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।