मानवता की मिसाल पेश की बठ्ठी गांव के मुसलमानों ने !

मानवता की मिसाल पेश की बठ्ठी गांव के मुसलमानों ने !

हिंदी समाचारचंदौली

कब्रिस्तान में पाए गए अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की पहचान उसके गांव व जाति से नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के समय सरकारी डॉक्टर ने उसके खतना व शरीर पर पाए गए ताबीज के आधार पर उसे मुस्लिम धर्म का होना बताया। 


हाईलाइट्स

पुलिस महकमा हुआ काफी परेशान, सकलडीहा कोतवाली को कहीं नहीं मिली लाश दफन करने की जगह

● आखिरकार अधेड़ व्यक्ति जहां मरा था, वहीं कब्रिस्तान में मुसलमानों ने दफनाया 

Breaking Newsचन्दौली। पिछले दिनों 
सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास स्थित कब्रिस्तान में पाए गए अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की पहचान उसके गांव व जाति से नहीं हुई है। 

पोस्टमार्टम के समय सरकारी डॉक्टर ने उसके खतना व शरीर पर पाए गए ताबीज के आधार पर उसे मुस्लिम धर्म का होना बताया। तब पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।
उसकी पहचान मुसलमान के रूप में होने के बाद पुलिस काफी सोच में पड़ गई। उसके सामने दफनाने की समस्या आ गयी।

फिर लाचार होकर सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने विनम्र निवेदन किया, तत्क्षण बठ्ठी गांव के मुसलमानों ने इंसानियत की जीता जागता उदाहरण पेश किया। और उसी कब्रिस्तान में दफनाने की जगह मुकर्रर कर दी।


 सुन्नी कमेटी गुलशन ई मदीना कमेटी ने बड़े ही मनोयोग से इस अज्ञात अधेड़ व्यक्ति को दफनाने में दिलचस्पी दिखाई।  कोतवाली पुलिस को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा यहां के मुसलमानों में वास्तव में इंसानियत का एक जज्बा है। एक अजनबी युवक को इतनी शिद्दत से सुपुर्द ए खाक किया गया। 

इस मौके पर कमेटी के सदर अलाउद्दीन ने कहा कि नौ बजे रात को अज्ञात युवक की लाश को सुपुर्द ए खाक कर 10:00 बजे जनाजे की नमाज पढ़ी गई। यहां कमेटी के सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं कि सभी लोगों ने तन मन से इस पुनीत कार्य को किया।

 इस मौके पर अली मोहम्मद, मुमताज, सरवर अली, अमर उद्दीन, अली रजा, इरशाद अंसारी आदि के साथ सकलडीहा कोतवाली के निरीक्षक अच्छेलाल यादव भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अभय शंकर

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।