कृषि बिल को लेकर राजद एवं माले का पैदल मार्च सरकार के खिलाफ लगाए नारे

कृषि बिल को लेकर राजद एवं माले का पैदल मार्च सरकार के खिलाफ लगाए नारे


तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दुर्गावती बाजार में राजद नेता आनंद सिंह व माले के जिला कमेटी सदस्य मनीष कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च कर  सरकार विरोधी नारा लगा रहे थे।


 Breaking Newsदुर्गावती (कैमूर)। राजद नेता आनंद सिंह व माले के जिला कमेटी सदस्य मनीष कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में पैदल मार्च कर तीनों कृषि कानून को वापस लेने के लिए सरकार विरोधी नारे के साथ प्रदर्शन किया।

 जानकारी देते हुए राजद के नेता आनंद सिंह ने केंद्र सरकार को तीनों बिल वापस लेने के लिए जमकर प्रहार किया और उन्होंने बताया कि आज हम सभी महागठबंधन के लोग देश के केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।




 सभी ने कहा कि यह सरकार किसान के विरोध में खड़ी है और सरकार ढाई महीने से भी ज्यादा समय लेने के बाद भी यह निकम्मी, अंधी, बहरी सरकार किसानों का दुख दर्द नहीं सुन रही है। 

इस सरकार को हम लोग जवाब देने के लिए तैयार हैं और आने वाले समय में यह पूरा महागठबंधन केंद्र सरकार को ताकत लगाकर हिलाने का काम करेगी। सरकार ने रेल, सड़क, जहाज सभी चीजों को बेच दिया। लेकिन अब किसानों की जमीनों को हम लोग नहीं बेचने देंगे।

इधर, माले के जिला कमेटी सदस्य मनीष कुमार सिंह ने बताया कि हमारे इस देश के नौजवान देश के गरीब किसान इन तीनों कानून चलने नहीं देंगे। केंद्र सरकार इस देश के अंदर आरएसएस का राज बनाना चाहती हैं तो इसे किसान बर्दाश्त नहीं करेगा और आंदोलन जारी रहेगा।

रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा

दोस्त्तों👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं