कल्याणपुर पंचायत के सचिव द्वारा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता और कल्याणपुर पंचायत वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य शकुंतला देवी पर धोखाधड़ी तथा पैसे का निज कार्य में उपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है ।
Hightlights:
● कल्याणपुर पंचायत के सचिव द्वारा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता और कल्याणपुर पंचायत वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य शकुंतला देवी धोखाधड़ी तथा पैसे के गबन में फंसे
● शकुंतला देवी के खाते में 622000 रुपया गली नली और जल नल योजना के मद में भेजा, पैसे का निकासी कर लेने पर भी कार्य नहीं कराया
● प्रखंड प्रमुख ने कहा - मेरे मद का पैसा है, मैं इसे नहीं दूँगा। सचिव रामबचन शर्मा ने लाचार होकर दुर्गावती प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई

फाइल फोटो, pnp

ब्रेकिंग न्यूज़, दुर्गावती (कैमूर)। जनपद के कल्याणपुर पंचायत के सचिव द्वारा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता और कल्याणपुर पंचायत वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य शकुंतला देवी पर धोखाधड़ी तथा पैसे का निज कार्य में उपयोग करने का आरोप लगाया गया है ।
दोनों लोगों के ऊपर सरकारी राशि गबन का मामला प्रकाश में आने के बाद कल्याणपुर पंचायत सचिव रामबचन शर्मा के द्वारा दुर्गावती थाने मे गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर पंचायत के वार्ड दो में शकुंतला देवी के खाते में 622 000 रुपया गली नली और जल नल योजना के मद में खर्च करने के लिए भेजा गया था। लेकिन पैसे का निकासी कर लेने के बाद भी कार्य नहीं हो पाया है।
आलम यह रहा कि कार्य जहां योजना धरातल पर नही दिख रहा है और पैसे की निकासी 465000 रुपया कर ली गई हैं। जांच के बाद अपने निजी मद में पैसे खर्च करने का मामला आने के बाद दुर्गावती थाने में कल्याणपुर पंचायत सचिव रामबचन शर्मा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
वही दूसरी ओर दुर्गावती प्रखंड प्रमुख के ऊपर भी पंचायत सचिव रामबचन शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा अग्रिम राशि 33.42.500 रुपया की निकासी की गयी ।
इस कारणों से काम नहीं हो पाया और मांगे जाने पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि वह मेरे मद का पैसा है मैं इसे नहीं दूँगा। जिसे लेकर सचिव रामबचन शर्मा ने लाचार होकर दुर्गावती प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दुर्गावती थाना प्रभारी ने उसे अगली कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा