वृक्ष विहीन पहाड़ों पर खनन का अधिकार मजदूरों- आदिवासियों को दिया जाए: अजय राय

वृक्ष विहीन पहाड़ों पर खनन का अधिकार मजदूरों- आदिवासियों को दिया जाए: अजय राय

चन्दौली हिंदी समाचार 

वृक्ष विहीन पहाड़ी पर पत्थर खदान पर मजदूरों का अधिकार उन मजदूरों के जीवन से जुड़ा है और बगैर मजदूरों की रोजगार की वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था किए उनको पत्थर तोड़ने पर रोक लगाने की हर कार्यवाही का विरोध होगा।

Highlights: 

भाजपा सरकार गरीबों को मारने पर तुली हैं, अब सावधान होने की जरूरत

● वृक्ष पहाड़ी पर खनन कर जीवनयापन करने वाले मजदूरों को रोजगार विहीन करने की कड़ी निंदा

ब्रेकिंग न्यूज़चकिया / चन्दौली। वृक्ष विहीन पहाड़ी पर पत्थर  खदान पर मजदूरों का अधिकार उन मजदूरों  के जीवन से जुड़ा है और बगैर मजदूरों की रोजगार  की वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था किए उनको पत्थर तोड़ने पर रोक लगाने की हर कार्यवाही का विरोध होगा।

 उक्त बातें आज एआईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा। उन्होंने वृक्ष विहीन पहाड़ी पर खनन का अधिकार आदिवासियों व मजदूरों को मिलने के लिए आंदोलन जारी रहेगा ।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, मजदूरों को रोजगार विहीन कर मारने  पर तुली हैं अपना दल के सांसद व उत्तर प्रदेश के चकिया भाजपा विधायक विधानसभा में रोजगार के सवाल पर संसद व विधानसभा में  मौन रहते हैं  तो दूसरी तरफ मजदूरों के रोजगार का मात्र साधन पत्थार  खदान से भी बेदखल किया जा रहा है। 

मनरेगा के तहत सभी मजदूरों को काम नहीं 

उन्होंने कहा कि रोजना अवैध खनन का रट लगाए हैं। जंगल विभाग व तहसील प्रशासन? खनन माफियाओं पर कार्य वाही हो लेकिन वृक्ष विहीन पहाड़ी पर पत्थर तो अपने जीवन यापन के लिए मजदूर तोड़ते हैं उनको तो वैधता दे।

 सरकार और अपनी रायल्टी लेकर पत्थर निकासी का अधिकार मिलें। राबर्टसगंज के सांसद व चकिया के भाजपा विधायक  को जनता के रोजगार के सवालों से कोई  मतलब नहीं है।

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।