उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंचा, लखनऊ बेंच में पुनर्विचार याचिका दाखिल

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंचा, लखनऊ बेंच में पुनर्विचार याचिका दाखिल

उत्तर प्रदेश हिंदी समाचार

सुप्रीम कोर्ट से सफलता नहीं मिलने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। लखनऊ बेंच में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। इसकी सुनवाई होली बाद होने की उम्मीद है। 

लखनऊ/उत्तर प्रदेश। सुप्रीम कोर्ट से सफलता नहीं मिलने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का मामला एक हाईकोर्ट पहुंच गया है। लखनऊ बेंच में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। इसकी सुनवाई होली बाद होने की उम्मीद है। 

 खबर है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर सुनवाई अब होली के बाद होगी। 

मामला यह है कि हाईकोर्ट ने 2015 को आधार पर सीटों के आवंटन और आरक्षण का आदेश दिया हुआ है। इसे आधार बनाते हुए यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इसके लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।

पूरे प्रदेश में चार चरण में मतदान होगा। सबसे पहले 15 अप्रैल को वोटिंग होगी। फिर दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। इन सभी वोटों की गिनती दो मई को किये जाने का एलान किया गया है।

सनद रहे बीते 15 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के खिलाफ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल की थी। 

इसमें उत्तर प्रदेश सरकार तथा पंचायती राज विभाग के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग भी पक्षकार बनाया गया था। इसके बाद सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई थी, पर वहां कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया और इसके लिए पुनः हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।

 फिर यहां से निराशा के बाद एक बार फिर लखनऊ बेंच में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है। इसकी सुनवाई होली बाद होने की उम्मीद है। अब देखना है कि इस पुर्नविचार याचिका पर हाईकोर्ट क्या सुनवाई करता है, जबकि चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। राज्य सरकार चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी में पूरा सरकारी महकमा जुट गया है।

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।