मसोई में गुरु पूर्णिमा पर संत समागम प्रवचन

मसोई में गुरु पूर्णिमा पर संत समागम प्रवचन

 Bihar Hindi Samachar

कैमूर के ग्राम मशोई में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला इकाई के तत्वावधान में बिहार के प्रथम धाम श्री गुरु रविदास धाम के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति संत समागम प्रवचन का आयोजन किया गया।

चैनपुर (कैमूर)। ग्राम मशोई में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला इकाई के तत्वावधान में बिहार के प्रथम धाम श्री गुरु रविदास धाम के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति संत संगम प्रवचन का आयोजन किया गया।

 इसकी अध्यक्षता कैमूर जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं संचालन कैमूर जिला महासचिव सरोज कुमार के द्वारा किया गया । जहां मुख्य अतिथि संत गुरु घुरभारी दास महाराज व धर्म प्रचारक माता मुखा दासी बिहार प्रदेश संगठन सचिव डॉ नरसिंह दास एवं धर्म प्रचारक गुरु प्रेमदास पगला प्रमिला दासी बिहार प्रदेश महासचिव महिला संगठन आर बी एफ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार कैमूर जिला अध्यक्ष छात्र संघ चंद्रमा कुमार जंग बहादुर दास जिला कोषाध्यक्ष संत दुलारे दास श्री कृष्णा दास कार्यालय सचिव अखिलेश कुमार गोवर्धन दास व धाम के पूर्व अध्यक्ष लखन दास वर्तमान अध्यक्ष श्री नथुनी राम मौके पर सोचन दास राम अशीष लोहिया एवं सैकड़ों की संख्या में गुरु प्रेमी साथी उपस्थित रहे। 


पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कैमूर जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि देश के प्रथम धाम श्री गुरु रविदास धाम सीर गोवर्धनपुर वाराणसी से हम लोगों को सीख लेना चाहिए।

 गुरु रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर गांव गांव में धर्म संगठन का प्रचार प्रसार करना चाहिए एवं संत स्वामी 108 निरंजन दास महाराज जी की कृपा आशीर्वाद से और श्री जनार्दन रविदास बिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे हम लोग संकल्प लेते हैं कि बिहार में मेहनत कर गांव-गांव चलकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। 

प्रत्येक वर्ष को पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गांव- गांव में लोगों को जागृत और संत संगत किया जाएगा। और आह्वान किया गया कि आगामी 20 मई 2021 को 22 वां स्थापना दिवस श्री गुरु रविदास आश्रम सुहावल नंदगंज चैनपुर में क्षेत्रीय लोगों को आने का आह्वान किया गया है।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।