सार
यूपी में गांव की सरकार बनने के बाद पहली बैठक 27 को होगी। एक दिन बाद यानि 28 को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद करेंगे। ग्राम प्रधान उत्साहित हैं।
![]() |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
विस्तार
लखनऊ। यूपी में गांव की सरकार बनने के बाद पहली बैठक 27 को होगी। उस दिन कार्य योजनाएं बनाई जा सकती है। उसके ठीक एक दिन बाद यानि 28 को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत करेंगे।
खबर है नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद को लेकर काफी उत्साहित हैं। बीते तीन दिन से यूपी के जनपदों के दौरे में कई गांवों में जाकर कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों से भेंट के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से संवाद की योजना बनाई है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार यूपी में मंगलवार व बुधवार को शपथ लेने के बाद ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य 27 को अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
इसके बाद 28 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ चुनिंदा जनपदों के ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम तय कर लिया है।
बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को पूर्वाह्न 11 बजे शपथ लेने वाले प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर कोरोना महामारी, गांवों के विकास कार्यक्रम सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।
नवनिर्वाचित प्रधानों का बुधवार शाम को पांच बजे तक शपथ कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। ग्राम प्रधानों को कहीं ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल तो कहीं आफलाइन शपथ दिलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन प्रधानों से बातचीत का कार्यक्रम है। खबर है कि सीएम योगी के 28 मई को नए प्रधानों से बातचीत की योजना तैयार कर ली गई। राजधानी लखनऊ में अपने दफ्तर से ही मुख्यमंत्री इन प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।
लखनऊ से आला अधिकारियों ने इस बाबत तैयारी करने का निर्देश जिलों के अफसरों को दे दिया है। खबर है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की 28 मई को फिलहाल चुनिंदा जनपदों के ही प्रधानों से बातचीत हो सकेगी। इसके लिए अगले दो दिनों में तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
माना यह जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में चल रहे कोरोना महामारी की विशेष जांच अभियान को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानों से बातचीत करेंगे।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बीते कई दिनों से जिलों के दौरे पर हैं। वहां की निगरानी समितियों के लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं।
कई ग्रामीण इलाकों में भी खुद जाकर निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमित लोगों से बातचीत की है। अब नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद को लेकर काफी उत्साहित हैं।
संवाद सहयोगी: न्यूज एजेंसी