आक्रोश: मुगलसराय एसडीएम डिपो के अधिकारियों से वार्ता की, पर यूनियन के लोगों से नहीं मिले!

आक्रोश: मुगलसराय एसडीएम डिपो के अधिकारियों से वार्ता की, पर यूनियन के लोगों से नहीं मिले!

सार

अलीनगर इंडियन आयल डिपो के टेंडर में अधिकारियों के मनमानी को लेकर एक तरफ टैंकर यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लामबंद हैं। 

बातचीत करते हुए टैंकर यूनियन
विस्तार

मुगलसराय। अलीनगर इंडियन आयल डिपो के टेंडर में अधिकारियों के मनमानी को लेकर एक तरफ टैंकर यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लामबंद है। 

वहीं दूसरी तरफ डिपो के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। 

शनिवार को एसडीएम मुगलसराय डिपो के अंदर अधिकारियों से वार्ता की । लेकिन यूनियन के लोगों से मिलने का जहमत तक नहीं उठाया बल्कि सीधे वापस चले गये । जबकि यूनियन के लोगों को सूचना दी गई थी कि एसडीएम मिलेंगे।इसको लेकर भी यूनियन के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है।

टैंकर परिवहन यूनियन मंडल वाराणसी के अध्यक्ष इस्तखार भाई ने कहा कि निविदा फार्म के पेज नंबर 26, 27 में स्पष्ट लिखा है कि आईओसीएल अपने एकमात्र विवरण पर बिना कोई कारण बताए सुरक्षित रखता है, किसी भी स्थिति में निविदाकारों से बातचीत कर सकते हैं ।

ठेकेदारों के बीच काम बांट सकते हैं। बिना कोई कारण बताए टेंडर को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। आईओसीएल प्रशासन चाहे तो मध्यम और छोटे ट्रांसपोर्टरों के बीच कार्य को विभाजित कर सकता है । 

इसके बावजूद ट्रांसपोर्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया जाना हम लोगों के समझ से परे है। जबकि छह महीने पूर्व वाराणसी के ताज होटल में डीपों के वरिष्ठ अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों की मीटिंग हुई थी। जिसमें सभी को शामिल करने पर सहमति बनी । 

लेकिन टेडर मैं छोटे व मझोले ट्रांसपोर्टरों को बाहर करना हम लोगों के साथ नाइंसाफी है। इसको लेकर थानाध्यक्ष संतोष सिंह से मिलकर अपने समस्याओं से अवगत कराया ।

कहा कि हम लोग यूनियन के माध्यम से सोमवार को एसपी व डीएम को इसके खिलाफ पत्रक सौंपने का काम करेंगे। 

बैठक में ऑल इंडिया मोटर्स कांग्रेस की सदस्य मधु राय,उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन डब्बल , रुस्तम सिद्धकी, सतीस चौहान,संदीप चौहान ,अजय कुमार, रुस्तम सिद्दीकी, लल्लू यादव ,प्रीतम चौहान, शेख डब्बल, अजय कुमार गोंड, जवाहीर यादव ,विजय यादव,कल्लू भाई ,रुस्तम ,प्रकाश चौहान, भरत चौहान ,शाईद खान, बबलू भाई, तेज बहादुर आदि शामिल रहे।