चन्दौली हिंदी समाचार
जनपद के बसरतिया गांव के समीप डंपर से टकराकर विद्युत पोल धराशाई हो गया। इससे लगभग आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
![]() |
क्षेत्र में इन दिनों रिंग रोड में मिट्टी ले जाने के लिए डंपर का प्रयोग किया जा रहा है। बुधवार को भी बसरतिया से ह मिट्टी लादकर डंपर ले जा रहा था।
इसी दौरान 11,000 विद्युत पोल से डंपर टकरा गई। जिससे विद्युत पोल धराशाई हो गया। इससे घर घबराया चालक जंपर छोड़कर फरार हो गया। हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति ठप कर दी।
लेकिन पूरे दिन बसनी, रामपुरा सहित तमाम गांव की विद्युत आपूर्ति ठप रही।वही मुख्य मार्ग पर लटक रहा तार से ग्रामीणों को आवागमन मे खतरा बना हुआ है।
किसान नेता केदार यादव ने बताया कि यहां बहुत बड़ा खतरा होने से टल गया। नहीं तो मुख्य मार्ग पर बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर जेई जयप्रकाश ने बताया कि वहां का विद्युत आपूर्ति काट दिया गया है। गोदाम में खंभा नहीं है खंभे की व्यवस्था कर जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी।