सकलडीहा: गंदगी से राह चलना हुआ मुश्किल, युवाओं ने की नालियों की साफ-सफाई

सकलडीहा: गंदगी से राह चलना हुआ मुश्किल, युवाओं ने की नालियों की साफ-सफाई

   

सार    

सकलडीहा तहसील मुख्यालय सकलडीहा से सटे नागेपुर ग्राम पंचायत में गदगी से राह चलना मुश्किल हो गया है। ग्राम प्रधान व अधिकारियों की अनदेखी से  आजिज होकर युवाओं ने नालियों की सफाई की है।  
नाले साफ करते युवक

विस्तार  

 चन्दौली। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सकलडीहा तहसील मुख्यालय से सटे नागेपुर ग्राम पंचायत में गदगी से राह चलना मुश्किल हो गया है। बीमारी फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। फिर भी ग्राम प्रधान व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।    

आलम यह है कि यहां के नाले व सड़कों के किनारे की नालियों की दुर्दशा देखने वाला कोई नहीं है। जबकि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग तहसील, ब्लॉक, कॉलेज, थाना, अस्पताल के लिए गुजरते हैं।

 यहां तक आला अफसर से लेकर नेता भी इसी मार्ग से आते- जाते हैं। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी बजबजा रहा है और सड़क से गुजरते ही दुर्गंध उठने लगती है।                   

नालियों के गंदगी से पट जाने से पानी सड़क पर बहना शुरू कर दिया है ।नालियों की दुर्दशा को देखते हैं हुए यहां के युवाओं ने इसकी साफ-सफाई की है।

नागेपुर में सफाई में जुटे युवक
यहां के युवा नेता निजामुद्दीन, नासिर अली, फैयाज अहमद, अनीश अली, सरफराज आदि ने गंदगी से भरी नालियों की साफ सफाई किया है।

 चेताया कि अगर नालियों की मरम्मत नहीं की गई और उसकी साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो युवा वर्ग एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 

युवाओं ने इस ओर ग्राम प्रधान व जनपद व ब्लॉक के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

संवाद सहयोगी-उदय कुमार राय