कैमूर: दुर्गावती प्रखंड की भानपुर दलित बस्ती में तीन माह से बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश

कैमूर: दुर्गावती प्रखंड की भानपुर दलित बस्ती में तीन माह से बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश

 सार

बिहार स्टेट के कैमूर जनपद में दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम भानपुर के दलित बस्ती में विगत तीन माह से बिजली आपूर्ति ठप है, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

भानपुर दलित बस्ती के लोग प्रदर्शन करते हुए, फोटो:पीएनपी
विस्तार

दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद में दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम भानपुर के दलित बस्ती में विगत तीन माह से बिजली आपूर्ति ठप है, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

आजिज होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हु कहा कि बिजली मुहैया नहीं कराई गई तो होगा भारी जन आंदोलन किया जाएगा।

वही ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही और जानबूझकर यहां की दलित बस्ती में तीन माह से बिजली नहीं पहुंचाया जा रहा है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग को लिखित सूचना एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बिजली मुहैया कराने की मांग कई बार कर चुके हैं। उसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी लापरवाही दिख रही है।

  क्या कहते हैं भानपुर दलित बस्ती के ग्रामीण ? 

यहां के दया यादव, संदीप यादव, सरोज यादव, चंदन यादव, पिंटू यादव, राजेश राम, मुन्ना राम, विजय राम, संतोष राम, सत्येंद्र यादव, सुक्कर राम, धर्मेंद्र यादव, अजय यादव, समुंद्र यादव आदि ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण विगत तीन महीने से उक्त बस्ती के लोग अंधेरे में गुजर-बसर कर रही है।

जहां घर पर बच्चों को पढ़ने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है।

और बिजली नहीं होने के कारण सात निश्चय योजना के द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर नल जल के तहत पानी टंकी से किसी के घरों में पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। 

उक्त गांव में एक दो चापाकल है भी तो वह खराब पड़ा हुआ है। इस संबंध में जब संवाददाता ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता से पूछताछ करने का प्रयास किया तो उन्होंने मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया।

संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा