ब्लैक फंगस से दुर्गावती में एक महिला की हुई मौत, मचा हड़कंप

ब्लैक फंगस से दुर्गावती में एक महिला की हुई मौत, मचा हड़कंप

बिहार हिंदी समाचार

ब्लैक फंगस से संक्रमित बिहार स्टेट के दुर्गावती जनपद में एक महिला की मौत हो गई । ब्लैक फंगस के संक्रमण से इस जिले में यह पहली मौत हुई है। 

सांकेतिक फोटो

दुर्गावती (कैमूर)। ब्लैक फंगस से संक्रमित दुर्गावती में एक महिला की मौत हो गई । ब्लैक फंगस के संक्रमण से जिले में यह पहली मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी इस पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं दिख रहा है।

मृतक महिला कैमूर जिले के दुर्गावती निवासी बिंदेश सिंह यादव की 50 वर्षीय पत्नी मीरा देवी बताई जा रही है। इनकी मौत से परिजनों मे शोक की लहर है । वहीं क्षेत्र में इस रोग को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

 बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण के बाद अब यह नई बीमारी ब्लैक फंगस ने जिले में दस्तक दे दिया है। इसकी चपेट में आने से दुर्गावती जिले में एक महिला की मौत हो गई।

 परिजनों ने बताया कि कुछ रोज पहले कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण महिला को सदर अस्पताल भभुआ इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 

यहां रविवार को ब्लैक फंगस का लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया था। 

जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई। ब्लैक फंगस से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क दिख रहा है। वहीं क्षेत्र के लोग इस घटना को सुनकर काफी सहमे हुए हैं।

 क्योंकि अभी एक बीमारी से लोगों को छुटकारा नहीं मिला तब तक दूसरी बीमारी ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर लोगों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।