15 जून से चालू होगा नरायनपुर पम्प कैनाल, विधायक सुशील सिंह ने किया निरीक्षण

15 जून से चालू होगा नरायनपुर पम्प कैनाल, विधायक सुशील सिंह ने किया निरीक्षण

सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने नरायनपुर पम्प कैनाल के खराब उपकरणों को बदलकर 15 जून से पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चालू करने का निर्देश दिया।


फोटो-नरायनपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण करते  विधायक सुशील सिंह।

 चन्दौली। सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों संग नरायनपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। मौके पर जले पैनल लो बदलवाकर बिजली आपूर्ति शुरू कराया।  जबकि अन्य खराब उपकरणों को बदलकर 15 जून से पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चलवाने का निर्देश दिया।ताकि किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने में पानी की समस्या न हो सके।


नरायनपुर पम्प कैनाल पर लगा पैनल (वीसीवी) व अन्य उपकरण बीते दिनों खराब हो गया था।इससे पम्प कैनाल बंद इन दिनों बंद हो गया था।पम्प कैनाल बंद होने से जनपद के नरवन सहित 2 लाख 53 हजार 480 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई बाधित हो गई थी।


किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने में पानी की कमी की चिंता सताने लगी थी।किसानों की समस्या को देखते हुए सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारियों संग नरायनपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण किया।


मौके पर जले पैनल को बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराया। अन्य उपकरणों बदलकर 15 जून से पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चलवाने का निर्देश दिया। वही कहा कि पम्प कैनाल के जीर्णोद्धार के लिए शासन से 61 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है।इसमें 8 करोड़ बिजली विभाग व शेष मैकेनिक व सिविल कार्य के लिए स्वीकृत है।


इस मौके पर मुख्य अभियंता सोन   श्यामसुंदर गुप्ता, अधिशाषी अभियंता मूसाखांड मनोज कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनीष झा, एसडीओ सतेन्द्र कुमार पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, अवर अभियंता आरके राय आदि रहे।