चन्दौली धीना बाजार में ग्राहकों के लिए खुला ATM मशीन

चन्दौली धीना बाजार में ग्राहकों के लिए खुला ATM मशीन

 सार
चन्दौली जनपद के धीना बाजार में एटीएम मशीन का उद्घाटन धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने फीता काटकर किया।

फोटो - ATM मशीन का उद्घाटन करते थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति।

विस्तार

धीना। उत्तर प्रदेश में चन्दौली जनपद के धीना बाजार में सोमवार को एटीएम मशीन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने फीता काटकर एटीएम मशीन का उद्घाटन किया। मौके पर दर्जनों ग्राहकों ने अलग अलग बैंक के एटीएम से रुपया निकालने का काम किया।   



Also Readचन्दौली: सपा के पूर्व विधायक ने गेंहू खरीद में लापरवाही पर जताई नाराजगी

धीना बाजार में थाना , रेलवे स्टेशन व एक मात्र बैंक काशी ग्रामीण बैंक होने से बाजार का विकास नहीं हो पाया। बाजार में दुकानों की संख्या बढ़ने पर अब कुछ चहल पहल होने लगी है।


बाजार में एटीएम मशीन न होने से लोगों को कमालपुर बाजार आने में काफी दिक्कत होती थी।उक्त समस्या का देखते हुए सिरकलपुर निवासी अजय यादव पप्पू ने धीना बाजार में एटीएम मशीन लगवाने के काम किया।


उक्त मशीन से कोई भी ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से रुपया निकाल सकता है।सोमवार को बकायदा पूजन कार्यक्रम के तहत एटीएम मशीन को शुरू करने का काम किया गया।


इस मौके पर कपिलदेव यादव, जगमेंद्र यादव, संतोष यादव, संजय सिंह, अखिलेश यादव, तारकेश्वर यादव, मुकेश यादव, राहुल कुमार आदि रहे।