बेतिया जिले नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सोमगढ़ के सिरिसिया गांव में सात निश्चय नल जल योजना फेल हो गई है।
![]() |
आक्रोशित ग्रामीण, फोटो: pnp |
बेतिया: बिहार में बेतिया जिला के नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सोमगढ़ के सिरिसिया गांव में सात निश्चय नल जल योजना के द्वारा पानी का टंकी तो लगा दिया गया है, लेकिन उक्त बस्ती में दस माह से नल जल योजना से ग्रामीण वंचित है नल जल योजना सिर्फ हाथी का दांत साबित हो रहा है ।
धरातल पर नहीं उतरी सिर्फ, कागजों में खानापूर्ति
कई घरों में अब तक पाइप तो बिछा दिया गया है पर एक बूंद आजतक पानी घर वालो को नहीं नसीब नहीं हो पाया है उसी तरह अन्य कितने गांवों के घरों में पानी भी सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय प्रतिनिधि हो या शासन प्रशासन के लोग हो सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं।
सूचना अधिकार से रिपोर्ट मांगने पर टालमटोल
सूचना के अधिकार के तहत कई नागरिकों ने प्रखंड के कई पंचायतों में आवेदन दे रखा है लेकिन अधिकार टाल मटोल कर रहे है ताकि कोई फसने ना पाए। अधिकारियों के ढुलमुल रवैए से सूचना के तहत मांगे गए मुखिया के काम के बेवरा को अधिकारी दबाकर उनकी नैया पार कराने की जुगत में लगे हुए हैं। यदि सच्चाई से सात निश्चय योजना की जांच कर दिया जाए तो एक भी वर्तमान मुखिया नामांकन नहीं भर पाएंगे और उनके पसीने छूट सकते हैं।
नरकटिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा जांच होगी
इस संबंध में नरकटिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए जांच करने की बात कही।
संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा