मुगलसराय-सकलडीहा मार्ग पर एलपीजी गैस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

मुगलसराय-सकलडीहा मार्ग पर एलपीजी गैस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

 कुछमन गांव के समीप मुगलसराय सकलडीहा की तरफ जा रही एलपीजी गैस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई ।

कुचमन में एलपीजी गैस लदी ट्रक पलटी

अलीनगर/चन्दौली। थाना क्षेत्र अलीनगर के कुछमन गांव के समीप शनिवार की शाम मुगलसराय सकलडीहा की तरफ जा रही एलपीजी गैस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई । इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मुगलसराय से सकलडीहा की तरफ शनिवार की शाम जा रहे एलपीजी गैस लदी ट्रक सड़क में बने गड्ढों में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ। 

लेकिन खराब सड़क पर आए दिन हो रही दुर्घटना से राहगीरों लो भाय की स्थिति बनी हुई है। लेकिन शासन-प्रशासन इस पर मूकदर्शक बना हुआ है। सात बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा है।