सार
अलीनगर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर वध के लिए बंगाल ले जा रहे एक ट्रक पर लदे दो दर्जन मवेशी पकड़कर पशु तस्करों से मुक्त कराया गया।
![]() |
फाइल फोटो |
अलीनगर/चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र रेवसा गांव के समीप पुलिस द्वारा सोमवार की भोर मे घेराबंदी कर वध के लिए बंगाल ले जा रहे एक ट्रक पर लदे दो दर्जन मवेशी पकड़कर पशु तस्करों से मुक्त कराया गया। मगर तस्कर फरार हो गए।
आलू मिल चौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय ने मुखबीर की सूचना पर रेवसा गांव स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज के समीप घेराबंदी कर ट्रक पर लदे 26 मवेशियों को ट्रक सहित पकड़ लिया।
हालांकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मवेशियों को नेशनल हाईवे से होते हुए बिहार के रास्ते बंगाल ले जाकर पशु तस्कर करने वध के लिए ले जा रहे थे।
लेकिन बीच रास्ते में पकड़ जाना उनके मंसूबे पर पानी फिर गया। पकड़ने वालों टीम में कांस्टेबल संतोष सिंह, हरिशंकर, अखिलेश,अजीत यादव आदि मौजूद रहे।