विश्व पर्यावरण दिवस: पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस: पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

सार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने एक दर्जन पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।


पौधरोपण करते संतोष यादव, फोटो-pnp

विस्तृत

चन्दौली/अलीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव अली नगर वार्ड नंबर 9 मुगलचक में एक दर्जन पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

कहा कि वृक्ष धरातल के आभूषण ही नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन रक्षक भी हैं। इनसे हमको प्रेरणा लेकर इनकी कटाई नहीं बल्कि रोपाई कर इनकी संख्या में प्रतिवर्ष इजाफा करनी चाहिए। ताकि इनके साथ साथ हम भी जीवित रह सके। 

 प्रत्येक मनुष्य का परम कर्तव्य है कि एक एक पौधे प्रतिवर्ष अवश्य लगा कर फैल रहे प्रदूषण से ब्रह्मांड को बचाने का काम करें। कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी पौधरोपण कर उन को सिंचित करने का काम करना बहुत ही जरूरी है। 

इस मौके पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव ,प्रधान धीरज यादव, अनीस मिश्रा,रोहन सिंह आदि मौजूद रहे।