कुंभ नहाने हरिद्वार गया वृद्ध आज तक नहीं लौटा, परिजनों ने अधिकारियों से लगाई गुहार

कुंभ नहाने हरिद्वार गया वृद्ध आज तक नहीं लौटा, परिजनों ने अधिकारियों से लगाई गुहार

जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा (बंजरिया पर) निवासी वृद्ध बद्री बिंद 80 वर्ष एक माह से गायब है। वह कुंभ नहाने हरिद्वार उत्तराखंड गए हुए थे।

लापता वृद्ध, फोटो फाइल

चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा (बंजरिया पर) निवासी वृद्ध बद्री बिंद 80 वर्ष एक माह से गायब है। वह कुंभ नहाने हरिद्वार गए हुए थे। 

जबकि परिजन नाते रिश्तेदारी आदि जगह खोज हार कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी, कमिश्नर व मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी बद्री बिंद घर से 6 अप्रैल को कुंभ नहाने हरिद्वार निकले थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया घर वापस नहीं आने पर परिजनों की बेचैनी बढ़ती गयी। परिजन आसपास के नाते रिश्तेदारी के साथ रेलवे स्टेशनों पर खोजबीन किया। लेकिन कहीं पता नहीं चला। 


लॉक डाउन के कारण हरिद्वार तक नहीं पहुंच पाए। जबकि परिजनों ने हरिद्वार कुंभ मेला के प्रबंधक सहित जिलाधिकारी, कमिश्नर व मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेज कर इस की गुहार लगाई है। इधर घर पर पत्नी शांति देवी, पुत्र केशव,शंभू व हरिहर आदि लोग खोज हार कर शोक में डूबे हुए हैं। जबकि प्रशासनिक मदद नहीं मिलने पर आक्रोश भी देखने को मिला