चन्दौली जनपद के धीना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जमुर्खा पुलिया के पास शनिवार की सुबह दो शातिर बाइक चोरों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
दो चोरों के पास से तीन बाइक व एक स्कूटी बरामद, फोटो:pnp |
> तीन शातिर चोर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बेचने जा रहे थे, सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
धीना/चंदौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश में चन्दौली जनपद के धीना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जमुर्खा पुलिया के पास शनिवार की सुबह दो शातिर बाइक चोरों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। एक व्यक्ति अपने बाइक को छोड़कर भागने में सफल रहा।पुलिस कागजी कार्रवाही कर दोनों चोरों को जेल भेज दिया।
धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति चोरी की तीन मोटरसाइकिलों को लेकर बेचने हेतु जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं।
चोरी हुई मोटरसाइकिल को छिपा कर रख देते हैं और ग्राहक की तलाश कर उन्हें अच्छे दामों पर बेच देते हैं। उन लोगों ने बताया कि यह तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हम लोग मिर्जापुर कचहरी तथा भुड़कुड़ा गाज़ीपुर तथा चंदौली से चोरी किए हैं। पकड़े गए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ में बताया कि एक सफेद रंग की स्कूटी है।जिसे हम लोग चोरी करके लाए थे।जिसे बेचने के लिए कमालपुर पंचायत भवन पर छिपाकर रखे हैं।
पुलिस ने पंचायत भवन के पास बाहर कोने में एक एक्टिवा स्कूटी बरामद किया। बरामद चारों वाहनों को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने थाने पर मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों युसूफ अली निवासी हेतमपुर थाना धानापुर तथा कबलतैन निवासी ग्राम मलेखर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली बताया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक दुर्गादत्त यादव, उपनिरीक्षक कपिल देव यादव, हेड कांस्टेबल संजय सिंह,कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल राजेश यादव,कांस्टेबल शादाब, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश यादव व कांस्टेबल अमित यादव क्राइम ब्रांच शामिल रहे।