Chandauli: सरेसर गांव में बरसात के पहले नाले व नालियों की सफाई में जुटे ग्राम प्रधान

Chandauli: सरेसर गांव में बरसात के पहले नाले व नालियों की सफाई में जुटे ग्राम प्रधान

चन्दौली जनपद के विकास खंड सकलडीहा के ग्राम सरेसर में ग्राम प्रधान बरसात के पहले मुख्य नाले व नालियों की सफाई में जुट गए हैं। 

सरेसर गांव में जेसीबी से सफाई, फोटो-pnp

चन्दौली। जनपद के विकास खंड सकलडीहा के ग्राम सरेसर में बरसात के पहले मुख्य नाले व नालियों की सफाई में जुट गया है। इस क्रम में गांव के अधिकांश हिस्सों में नालियों से बाहर निकालने वाले मुख्य नाले की सफाई जेसीबी से कराई जा रही हैं।

सोमवार को जेसीबी से रेलवे के किनारे नाले में कूड़ा-करकट व गंदगी हटाने में जुटी रही।

गौरतलब है कि गांवों के अधिकांश घरों का पानी नालियों के सहारे मुख्य नाले से होकर गांवों से बाहर निकलता है।

बरसात के दिनों में उक्त नाले से नगर तथा गांव के अतिरिक्त सिवान में जमा पानी भी इसी नाले के सहारे बाहर निकलता है, लेकिन साफ-सफाई नहीं होने की दशा में बरसात के पानी से गांव में जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है।

बीते एक सप्ताह से ग्राम प्रधान कलावती देवी द्वारा नाले की जेसीबी के माध्यम से सफाई कराई जा रही है।

इससे लोगों में उम्मीद जगी है कि बरसात के दिनों में इस बार उन्हें जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि भानू प्रकाश ने कहा कि बरसात से पूर्व नाले व नालियों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा।

क्योंकि जल निकासी की समस्या को लेकर गंभीर है। रुपेश विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, मुन्ना शर्मा, सुरेंद्र गोंड, राजेश यादव, मोहम्मद सुल्लू, मोहम्मद दरगाही आदि ग्रामीण मौजूद थे।