पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 मुगलचक में रविवार को तालाब के जमीन की राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर सीमांकन किया।
![]() |
तालाब की जमीन पर अतिक्रमण, हटाने आई जेसीबी, फोटो-PNP |
अलीनगर वार्ड नंबर 9 मुगलचक में तालाब के जमीन पर भू माफियाओं की नजर काफी दिनों से है। कागजों में हेराफेरी कर बहुत से जमीनों को भू माफियाओं द्वारा भेज दिया गया है। यही नहीं उस पर मकान भी बन चुका है।
>Chandauli:धान के कटोरे में किसान भगवान भरोसे
इसकी शिकायत पर रविवार को लेखपाल जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने तालाब के जमीन की पैमाइश कर सीमांकन किया। वहीं अवैध निर्माण किए लोगों को अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया।
वैसे भी अवैध रूप से तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किए लोगों के ऊपर शासन की पहली नजर बनी हुई है। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा, अखिलेश, अनीश, ज्योति प्रकाश आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।