अनदेखी: Durgawati Bazar में बदबूदार जल जमाव से संक्रमण खतरा बढ़ा

अनदेखी: Durgawati Bazar में बदबूदार जल जमाव से संक्रमण खतरा बढ़ा

दुर्गावती प्रखण्ड का मुख्य बाजार दुर्गावती इन दिनों बदबू और सड़न से दुर्गन्ध मय बना हुआ है।
दुर्गावती बाजार में पसरी गंदगी, फोटो:pnp

दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखण्ड का मुख्य बाजार दुर्गावती इन दिनों बदबू और सड़न से दुर्गन्ध मय बना हुआ है। घरों से निकलने वाले नाली और पैखाने का पानी इन दिनों रोड पर बिखरा हुआ है। एक तो बरसात दूसरे बदबूदार पानी कई रोगों को आमंत्रण दे रहा है।

यह जल जमाव कोरोना महामारी बढ़ाने में लगता है सोने पर सुहागा का काम करेगी ।यह दुर्गावती बाजार ग्राम पंचायत सावठ में पड़ता है इस पर न ही मुखिया न पंचायत के बीडीसी जो दुर्गावती बाजार में ही रहते है उनका भी ध्यान नही है।

 यही नहीं बाज़ार में जिस जगह सड़ रहा पानी जमा है वहां से जिले अनुमंडल तथा प्रखंड के आला अधिकारी और तमाम दलों के नेता व विधायक भी गुजरते है लगता है सबकी आँखे बंद हो गयी है ।लेकिन अपने रोजमर्रा के सामन की तथा दवा की खरीद दारी के लिए सुदूर गावो से आने वाली जनता महिला पुरुष भी अछूते नहीं है।

यदि समय रहते इसका कोई प्रतिनिधि पदाधिकारी हल नहीं ढूढते है तो कभी भी कोई  यात्री  या खरीद दारी करने वाला कभी भी रोग का शिकार हो सकता है ।

संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा