शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य योग में निहित है। मधुमेह, हृदय रोग, सर्वाइकल और आज कोरोना जैसी महामारी के उपचार में योग बहुत ही प्रभावकारी है।
![]() |
विश्व योग दिवस पर योग करते हुए लोग, फोटो-pnp |
उक्त बातें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को क्षेत्र के सराय पकवान गांव स्थित मिनी सचिवालय पर गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य डॉ राकेश पांडे ने कही।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जीवन का संपूर्ण धन है इसके बिना जीवन की कल्पना भी बेकार है। योग में इतनी शक्ति है कि उसके द्वारा हम अपने स्वस्थ जीवन को जी सकते हैं ।
आगे बताया कि हम सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। केवल योग दिवस व केवल विशेष अवसर पर ही योग करना महत्वपूर्ण नहीं है जितना प्रायः इसे जीवन में हम उतार सकें।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर मिश्रा सहित अर्पण पांडे ,राजेंद्र मिश्र, प्रदीप जायसवाल, दीनदयाल, बृजेश, मनीष प्रजापति, रविशंकर, छवी पांडे, इलाका चौबे आदि लोग शामिल रहे।