अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के मंगलवार की सुबह समीप ट्रेन की चपेट में आने एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
![]() |
सोशल मीडिया सांकेतिक फोटो |
अलीनगर(चन्दौली)। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के मंगलवार की सुबह समीप ट्रेन की चपेट में आने एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप रेलवे यार्ड में एक केबिन के समीप मंगलवार अल सुबह एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव ट्रेन की चपेट में आने से क्षत-विक्षत हालत में मिला। जो भूरे कलर की साड़ी ब्लाउज और पेटिकोट पहनी हुई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया ।लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मर्चरी में रखवा दिया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर एस ओ संतोष सिंह ने बताया कि महिला के किसी ट्रेन से गिरने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।