पत्रकार के साथ शिक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर संज्ञान लें अधिकारी, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : संजय मल्होत्रा

पत्रकार के साथ शिक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर संज्ञान लें अधिकारी, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : संजय मल्होत्रा

 नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न पर जिला के वरीय पदाधिकारी अति शीघ्र संज्ञान लें, नहीं तो राज्य एवं देश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। 

उत्पीड़न पर आक्रोश जताते पत्रकार, फ़ोटो-pnp

दुर्गावती (कैमूर)। रविवार को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कैमूर के सभी क्षेत्रीय पत्रकार बंधु एवं संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक आहूत कर पत्रकार उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। 


यह बैठक कैमूर जिला महासचिव मनीष राज गौरव के मोहनिया स्थित आवास पर किया गया। बैठक के दौरान नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कैमूर जिला के सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि जिला के वरीय पदाधिकारी इस पर अति शीघ्र संज्ञान लें, नहीं तो कैमूर जिला ही नहीं राज्य एवं देश स्तर पर पत्रकार एसोसिएशन संगठन के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। 


पत्रकारों के साथ अभद्रता, दुर्व्यवहार देश के चौथे स्तंभ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। देश के चौथे स्तंभ के ऊपर हो रहे प्रहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


पत्रकार विवेक कुमार श्रीवास्तव के साथ अमरपुरा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय राम के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। जबकि शासन-प्रशासन के लोग इस मामले में लीपापोती करने में लगे हैं। कैमूर जिला प्रशासन मिडिया के आवाज को दबाना शुरू कर दिया है, लेकिन यह संगठन पत्रकारों की आवाज को दबने नहीं देगा।


 बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया ,जिसमें प्रमुख रूप से संगठन के विस्तार और मजबूती पर बल दिया गया और पत्रकार के कार्यो पर भी चर्चा की गई । पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार किसी के भी द्वारा किया जा रहा है, तो यह संगठन उस आवाज को उठाएगी और पीड़ित साथी को न्याय दिलाने में तत्परता दिखाएगी।


बैठक में मुख्य रूप से संगठन के सदस्य विवेक श्रीवास्तव के साथ हुए अभद्रता को संज्ञान में लेते हुए दोषी शिक्षक पर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है, अगर जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित को न्याय नही मिलता तो बाध्य एवं विवश होकर धरने पर बैठने का संकल्प व्यक्त किया गया। 


 साथ ही प्रदेश स्तर पर इस मुहिम को छेड़े जाने निर्णय लिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सहित रमेश कुमार ,समीर सोनी,चंदन सिंह ,मोहम्मद अशरफ,मीर जलालुद्दीन, मोहम्मद कुतुबुद्दीन, पिंटू तिवारी,संजय मल्होत्रा,विवेक श्रीवास्तव, मंटू गुप्ता आदी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय एवम संचालन मनीष राज गौरव ने किया।