जमीन के चंद टुकड़े को लेकर भाई ने भाई का लहू बहा दिया और निर्मलता पूर्वक तलवार से काट कर भाइ व दोनों भतीजे की हत्या कर दी।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
●जमीन के चंद टुकड़े ने खून के रिश्ते को किया कलंकित
रिपोर्ट:संजय कुमार तिवारी
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। जमीन के चंद टुकड़े को लेकर भाई ने भाई का लहू बहा दिया और निर्मलता पूर्वक तलवार से काट कर भाइ व दोनों भतीजे की हत्या कर दी।
बताते चलें कि दरिहत थाना क्षेत्र के खुदराव गांव मैं मंगलवार की देर शाम स्वर्गीय वशीगत सिंह के दो पुत्रों अजय सिंह और विजय सिंह के परिवार में पुराना जमीन के विवाद को लेकर लाठी , डंडे एवं तलवार से मारपीट हो गई।
जिसमें अजय सिंह एवं उनके पुत्र अमन कुमार एवं सोनम कुमार सिंह ने अपने ही गोतिया विजय सिंह 60 वर्ष और उनके बेटे दीपक सिंह 35 वर्ष एवं राकेश कुमार 30 वर्ष को लाठी ,डंडे एवं तलवार से काटकर हत्या कर दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बच सकती थी जान: समय रहते यदि भूमि विवाद का निपटारा सीओ एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के द्वारा कर दी गई होती तथा पुलिस प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच जाते तो तीन लोगों की जान बच सकती थी।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक रोहतास
आशीष भारती एसपी कहते हैं कि विवादित जमीन को लेकर दोनों भाइयों में पुरानी रंजिश थी जिसमें अजय सिंह एवं उनके परिजनों के द्वारा तलवार से अपने ही भाई एवं भतीजे की हत्या कर दिए हैं। पुलिस घटना में उपयोग की गई तलवार को बरामद कर ली है ,प्रशासन गांव में कैंमप करके स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ।
इस कांड में शामिल एक आरोपी सोनम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन का इलाज निजी हॉस्पिटल डेहरी में की जा रही है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है, रिश्तेदारों के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। इन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।