पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा, एक वृक्ष सौ पुत्र के समान

पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा, एक वृक्ष सौ पुत्र के समान

 पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है। दिन उसकी देख रेख भी करते हैं।

वृक्षारोपण करते लोग

पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह ने कहा कि पौधा ही जीवन है। वृक्ष को लगाएं और जीवन को बचाएं          

डेहरी ऑन सोन (रोहतास) । पतंजलि योग समिति रोहतास के द्वारा शनिवार की सुबह योगाभ्यास करने के बाद माँ लखपती पार्क झारखडी मंदिर डिहरी में पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह के मार्गदर्शन में पीपल, बरगद, तुलसी और सदाबहार का पौधा बबन सिंह एवं पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के हाथों लगाया गया। 


पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह ने कहा कि पौधा ही जीवन है। वृक्ष को लगाएं और जीवन को बचाएं। उन्होंने कहा कि हमने सैकड़ों पीपल का वृक्ष लगाएं। हर दिन उसकी  देख रेख भी करते हैं। पौधा लगाने से धरती हरी भरी धरती है और पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिलता है इसलिए हर इंसान को पौधा को लगाना चाहिए और उसकी रक्षा करनी चाहिए। पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है। 


पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है जिससे हम इंसान जीवित रहते हैं। पीपल का वृक्ष और तुलसी का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। उन्होंने कहा की 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जड़ी-बूटी  पौधा नि:शुल्क डेहरी कर्पूरी चौक पर बांटा जाएगा।               


इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शंभू राम, जिला सह प्रभारी विनय कुमार सिंह, प्रोफेसर राम प्रवेश राम, विश्वनाथ सिंह यादव, ओम प्रकाश यादव ,राम प्रसाद कुशवाहा, प्रभु गुप्ता, विश्वनाथ पासवान, विनोद तिवारी, दिनेश कुमार निषाद, बबन सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय गुप्ता, अरुण कुमार, गोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया।