पटना का पहला डिजिटल काम्प्लेक्स होगा 'नम: एक्सक्लूसिव | Patna's first digital complex will be 'Nam: Exclusive' |

पटना का पहला डिजिटल काम्प्लेक्स होगा 'नम: एक्सक्लूसिव | Patna's first digital complex will be 'Nam: Exclusive' |

अब तक आपने हॉलीवुड की फिल्मों में ही डिजिटल बिल्डिंग देखा या सुना होगा। लेकिन अब पटना में भी ऐसा भवन आपको जल्द देखने को मिलेगा।


शिवाया रियल टेक बना रहा यह भवन

संजय कुमार तिवारी, पटना। अब तक आपने हॉलीवुड की फिल्मों में ही डिजिटल बिल्डिंग देखा या सुना होगा। लेकिन अब पटना में भी ऐसा भवन आपको जल्द देखने को मिलेगा। 

इस भवन में सब चीजें दूर देश बैठ कर ही हैंडल की जा सकती है। अर्थात बत्ती बुझाने से लेकर एसी ऑन करने का काम डिजिटली ही होगा। इसी तरह दूर बैठ कर अपने घर ही निगहबानी की जा सकेगी। शिवाया रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड ऐसा एक कॉम्प्लेक्स पटना वासियों के लिए ले कर आ रहा है।

दीघा के रामजीचक में बाटा फैक्ट्री के पास मुख्य सड़क पर यह नया कॉम्प्लेक्स 'नम: एक्सक्लूसिव' बनने जा रहा है। इसका भूमि पूजन हुआ है।  जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। प्रोजेक्ट के हेड जय सिंह राठौड़ ने बताया कि बिल्डिंग जी+4 होगा। नीचला और पहला तल्ला व्यवसायिक होगा जबकि बाकी आवासीय। 10 कट्ठा में यह कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। 

एक वर्ष के अंदर इसके बन जाने की उम्मीद है। यह पटना का पहला डिजिटल कॉम्प्लेक्स होगा। पूरी बिल्डिंग एलेक्सा कंट्रोल होगी। कार भी लिफ्ट से पार्क होगी। इस तरह के बिल्डिंग में सेंसर लगे होते हैं। साथ कई अन्य सुविधाएं होती है जो बिल्डिंग को स्मार्ट बनाती है। जय सिंह राठौड़ विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

ये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के भी प्रदेश अध्यक्ष हैं। श्री राठौड़ राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहते हैं। भूमि पूजन में विधायक राजू सिंह, आलोक मेहता, उमेश कुशवाहा, अभिमन्यु, संजीव चौरसिया, बिहार के पूर्व डीजी अशोक गुप्ता, कुणाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।