उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलीगंज हनुमान मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है, इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलीगंज हनुमान मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है, इसे देखकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अलीनगर मंदिर को एक पत्र भेजा गया, इसमें कहा गया है कि 14 अगस्त तक मुजाहिदों को छोड़ दिया जाए। पुलिस इस पत्र की जांच पड़ताल में जुट गई वही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी कर दिया गया है।
रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए पत्र में पिछले दिनों पकड़े गए मुजाहिदो को छोड़ने की मांग की गई है, उनके निशाने पर आरएसएस कार्यालय व वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं। खबर है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी के हनुमान मंदिर के अलावा भी अन्य मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की जा रही है।