परचून की दुकान से अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

परचून की दुकान से अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप एक परचून की दुकान से अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

सांकेतिक फोटो

चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप एक परचून की दुकान से अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।


जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी कर कार्यवाही कर रही है। 


इसी के तहत शुक्रवार को अलीनगर पुलिस ने पटपरा गांव के के परचून की दुकान से डीहवा गांव निवासी बलिराम यादव को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष सिंह, एसआई राजेश त्रिपाठी, पंकज मिश्रा,नीरज सिंह आदि शामिल रहे।