पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश भागों में रेलवे लाइनों का दोहरीकरण तथा तिहराकरण किया गया है। इसके बावजूद भी पुराने ही मानवशक्ति से काम कराया जा रहा है।
● रेलकर्मियों को व्यापक सुविधाओं की व्यवस्था की जाए : एसएनपी श्रीवास्तव
संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकांश भागों में रेलवे लाइनों का दोहरीकरण तथा तिहराकरण किया गया है। नये सेक्शन और नये स्टेशन बनाए गए हैं नये साइडिंग खोले गए हैं विद्युतीकरण किया गया है परंतु इसके बावजूद भी पुराने ही मानवशक्ति से काम कराया जा रहा है।
जिससे काम का भार बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर रेल परिचालन में संरक्षा नियमों के अनुपालन में समस्याएं आ रहीं हैं। अत: इन क्षेत्रों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की पद स्थापना की जानी चाहिए। इसके साथ ही इन दूरस्थ और सुविधा विहीन क्षेत्रों में कर्मचारियों को आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
साथ ही साथ लोको पायलट और ट्रैफिक रनिंग रेलकर्मियों के लिए उच्च ग्रेड पे दिलाने के लिए प्रक्रिया भी तेज करनी होगी। उक्त बातें ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में कही।
बैठक की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा व एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि बैठक को रेलमंत्री अश्विनी वार्ष्णेय तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह मुख्य अधिशासी अधिकारी सूनीत शर्मा ने भी संबोधित किया।
माननीय रेलमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय रेलवे ने लॉक डाऊन अवधि में अद्वितीय कार्य किया है। माल लदान में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा विशेष ट्रेनों के परिचालन में रेलकर्मियों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया। जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकी और भोजन तथा आवश्यक सामग्रियों की देश के किसी क्षेत्र में भी कमी नहीं होने दी गई।
फेडरेशन रेलकर्मियों के विभिन्न मुद्दों को उठाता रहा है और काफी सामंजस्य से रेलवे को नये तकनीक के साथ और भी समृद्ध बनाने के लिए अपना योगदान दे रहा है। रेल प्रशासन भी अपने रेलकर्मियों के बेहतरीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के इस 96 वें वार्षिक अधिवेशन की इस राष्ट्रीय स्तर के वर्चुअल बैठक में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, केन्द्रीय संग़ठन सचिव बी बी पासवान, मनोज कुमार पाण्डेय, अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, डेहरी शाखा सचिव एस पी सिंह, श्रीराम सिंह, विजय कुमार, सुलतान अहमद, भैया लाल, एस पी सिंहा, मुकेश सिंह सहित देश के सैकड़ों केन्द्रीय पदाधिकारी एवं शाखा सचिव शामिल हुए।