मकान की दीवाल गिरने से एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

मकान की दीवाल गिरने से एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

 रघुनाथपुर गांव में एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चा की मौत हो गयी, वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी होकर जीवन और मृत्यु के बीच से संघर्ष कर रहा है।
गिरा कच्चा मकान

दिनारा (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के सरांव पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में गुरूवार को एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चा की मौंत हो गयी, वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी होकर जीवन और मृत्यु के बीच से संघर्ष कर रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोपाल चंद्रवंशी उर्फ टिमिल का लगभग 10 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार  एवं ललन चंद्रवंशी का पुत्र विशाल कुमार उम्र लगभग 8 वर्ष गांव के गली में  अपनी धुन में खेल रहें थे। किसी भी अनहोनी से बेखबर दोनों बच्चों पर अचानक मिट्टी का दिवाल गिर गया, जिसमें दोनों दब गए। घटना  के बाद चीख पुकार मच गई पूरे गांव में मातम छा गया। 

आनन फानन में ग्रामीणों व पिड़ित परिजनों द्वारा  दिवाल का मलवा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया। जिसमें चिंटू कुमार की मौंत घटना स्थल पर हीं हो गयी। 

वहीं विशाल कुमार को गम्भीर से जख्मी हालत में जिला मुख्यालय सासाराम के एक निजी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है।

मृतक चिंटू कुमार दो भाई व एक बहन में मंझला बताया जाता है। वहीं मौके पर पहुंची नटवार पुलिस के लाख समझाने के बावजूद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस सुत्रों के अनुसार परिजनों ने अभी तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया है।