ब्राह्मणों को एकजुट होकर उठानी होगी आवाज

ब्राह्मणों को एकजुट होकर उठानी होगी आवाज

 ब्राह्मण समाज की सम्पन्न हुई बैठक में ब्राह्मणों के अतीत, वर्तमान व भविष्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।


फोटो-एवती रामरूपदासपुर गांव में ब्राह्मण एकता को बनाने का आवाहन करते हुए ब्राह्मण समुदाय के लोग।

धीना (चन्दौली)। एवती रामरूपदासपुर में अजीत पांडेय के आवास पर ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न हुई।इसमें ब्राह्मणों के अतीत, वर्तमान व भविष्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

बैठक में अपने समुदाय के लोगों को एकजुट होकर अपने संस्कार व परम्परा को स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी गौरव मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को वोट बैंक समझने की भूल कोई राजनैतिक दल न करें। जिन दलों के कारण आज ब्राह्मण समाज सर्वाधिक संकटों का सामना कर रहा है। वही आज ब्राह्मणों को लुभाने का अभियान चला रहे हैं।

ड़ा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, ड़ा0 दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेताओं ने भाजपा की सशक्त नींव रखी है। जिस कारण आज केंद्र व प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार है। 

विशिष्ट अतिथि जीव जंतु विभाग के प्रदेश प्रभारी हिमांशु राज पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मणो को अपने संस्कार और परम्परा को पुनः स्थापित करने का समय आ गया है। ब्राह्मणों को सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक सहयोग के लिये आपसी एकजुटता, सहयोग और सामर्थ्य को बढ़ाने की जरूरत है।

इस मौके पर प्रो0 उपेंद्रदेव पांडेय, सुर्यमुनि तिवारी, नंदकुमार पांडेय,अजीत पांडेय,  ड़ा0 सचिन मिश्रा, रिपुसूदन पाण्डेय, नवनीत मिश्रा, रामनगीना पाण्डेय, गोपाल चौबे, नंदू चौबे, आदि रहे। बैठक का संयोजक अजीत पाण्डेय थे। संचालन मनोज पाण्डेय व अध्यक्षता धन्यवाद ज्ञापन नन्द कुमार पाण्डेय ने की।