टीकाकरण अभियान में जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों की भूमिका काफी सराहनीय देखी जा रही है।
● सेवाभाव के लिए किये जा चुके हैं सम्मानित
सासाराम (रोहतास) । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों की भूमिका काफी सराहनीय देखी जा रही है।
जिले में लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराया जाए इसके लिए युवा वर्ग भी आगे आ रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित कंपनी सराय निवासी 25 वर्षीय अंकुश कुमार भी अपने क्षेत्र के साथ साथ शहर के आसपास इलाकों के लोगों को टीकाकरण करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अंकुश कुमार अपने सहयोगी सरदार परमजीत सिंह से अपने क्षेत्र सासाराम में साथ-साथ आसपास के मोहल्ले में घूम घूम कर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिनके प्रयासों से सैंकड़ों लोग लाभान्वित हुए।
जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पहुँचाते थे
इसके पूर्व भी अंकुश कुमार संक्रमण काल के दौरान लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। कोरोना काल की दूसरी लहर में हो रही ऑक्सीजन गैस की कमी के दौरान भी अंकुश कुमार अपने सहयोगियों के साथ लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य कर चुके हैं।
इसके लिए उन्होंने मोबाइल नंबर भी जारी कर रखा था। जिस व्यक्ति को जब भी ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता होती तो वो तुरंत जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पहुँचाते थे। ऐसे कार्यों के लिए सासाराम नगर निगम के नगर आयुक्त के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।
टीका को लेकर लोगों में अब उत्साह देखा जा रहा है। सरकार के वार्ड -वार्ड टीकाकरण से बहुत लोगों को फायदा हो रहा है । टीकाकरण केंद्र तक पहुँचने में कुछ लोगों को काफी समस्या हो रही थी वैसे लोगों की लिस्ट बना कर जिला प्रशासन को दिया गया। प्रशासन की ओर से काफी अच्छा सहयोग मिला। अंकुश कुमार ने बताया इस तरह के कैम्प से काफी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा हम लोगों द्वारा शहर के अन्य मुहल्लों में भी ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर के जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को भेज कर कैम्प लगवाकर टीकाकरण करवाया जाएगा। आज वेक्सीन सेंटर पर कुछ अज़ीब देखने को मिला, जब वे लोगों का सेवा कर रहे थे तो एक व्यक्ति जिनका दोनों पैर नहीं था और बहुत उत्साह के साथ टीकाकरण करा रहे थे उनलोगों के लिए सीख़ है जो अबतक नहीं लिए है।