समाजसेवा छोड़ प्रदीप ने खोल दिया जय महावीर एंटरप्राइजेज की दुकान

समाजसेवा छोड़ प्रदीप ने खोल दिया जय महावीर एंटरप्राइजेज की दुकान

दुर्गावती अंतर्गत ग्राम बिछिया बाजार निवासी समाजसेवी प्रदीप कुमार ने समाजसेवा छोड़ जय महावीर इंटरप्राइजेज की दुकान खोल दिया है।

संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। जनपद कैमूर के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया बाजार निवासी समाजसेवी प्रदीप कुमार ने समाजसेवा छोड़ जय महावीर इंटरप्राइजेज की दुकान खोल दिया है।


 जहां क्षेत्र में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है प्रदीप कुमार ने बहुत दिनों से समाज का सेवा कर रहे थे लेकिन समाज सेवा से वह घर परिवार चलाने में काफी असमर्थ हो गए थे। तब उन्होंने अपना इंटरप्राइजेज की दुकान खोल कर बैठ गए समाजसेवी प्रदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम अपनी दुकान को चलाते हुए समाज सेवा भी कर लेंगे। 


उन्होंने कहा कि जय महावीर इंटरप्राइजेज की दुकान ग्राम बिछिया बाजार रोड के पश्चिम साइड घुरा साह के कटरा में एवं  राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे मरहियां मोड़ पर मंगला यादव के कटरा में भी एक दुकान खोल दिए हैं ताकि क्षेत्रीय ग्रामीण ऑनलाइन ईएमआई सेवा से टीवी फ्रिज पंखा कूलर सोफा बेड पलंग दरवाजा एवं बिल्डिंग का पूरा सामान खरीदारी कर सकते हैं।