भाजपा के चिंतन-6 शिविर में "गरीब कल्याण की योजनाओं की उपलब्धियां " विषय पर परिचर्चा

भाजपा के चिंतन-6 शिविर में "गरीब कल्याण की योजनाओं की उपलब्धियां " विषय पर परिचर्चा

 भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा विगत दिनों  डिजिटल माध्यम से लगातार आयोजित किये जा रहे ई-चिंतन-6 शिविर में "गरीब कल्याण की योजनाओं की उपलब्धियां " विषय पर परिचर्चा की गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वर्चुअल मीटिंग में रोहतास- कैमूर के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

सासाराम (रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा विगत दिनों  डिजिटल माध्यम से लगातार आयोजित किये जा रहे ई-चिंतन-6 शिविर में "गरीब कल्याण की योजनाओं की उपलब्धियां " विषय पर मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल का सारगर्भित उद्बोधन हुआ। 

जिसमें वर्चुअल विधि से रोहतास एवं कैमूर जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता हुई, जिसकी अध्यक्षता रोहतास जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने एवं संचालन जिला आई.टी.सेल प्रमुख अभिषेक सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया। 


मुख्यवक्ता से पहले जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 15 अगस्त को सभी मंडल व बूथ पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करना है अथवा सामूहिक राष्ट्रगान अवश्य करना है जिससे राष्ट्र-भावना की अभिव्यक्ति प्रदर्शित हो साथ हीं उन्होंने बतलाया कि पूरे देश में 16 अगस्त से जन-आशीर्वाद यात्रा पार्टी द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री माननीय आर के सिंह के नेतृत्व में रोहतास व कैमूर जिला में यह यात्रा आयोजित होगी। 


जिला प्रभारी जितेंद्र पांडेय ने इस वर्चुअल बैठक में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का अपने उद्बोधन में स्वागत व अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि 2014 से पहले गरीबों के कल्याण की जो भी योजनाएं लागू होती थीं भष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थीं। 


परंतु जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आयी उनके कुशल नेतृत्व और व्यावहारिक नीतियों के कारण  योजनाओं का लाभ गरीबों के खाते में 100 प्रतिशत जाता है, उन्होंने कहा कि जब जन-धन खाता खुलवाये जा रहे थे तब विभिन्न टिप्पणियां लोग कर रहे थे की गरीबों के पास पैसे नहीं होते तब खाता खोलकर क्या होगा परंतु आज के दिनों में उन्हीं खातों के माध्यम से 15 लाख करोड़ से ज्यादा विभिन्न योजनाओं के पैसे शत-प्रतिशत गरीब लाभुक के पास पहुंचाये जा चुके हैं और आज किसान सम्मान निधि हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, कोरोना महामारी के काल में दिये जानेवाली आर्थिक सहायता हो या अन्य योजनाएं उसके लिए जन-धन खाता योजनाओं के पैसे लाभुक के पास पहुंचाने का प्रमुख माध्यम और केन्द्रित माध्यम बना, इस प्रकार भाजपा की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छता अभियान आदि योजनाओं से गरीबों के कल्याण व विकास का कार्य की और उन्हें कौशल योजना मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया।


 उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के साथ जन आशीर्वाद यात्रा में रोहतास व कैमूर में आना है उस समय आप सभी से संवाद कायम होगा और आपके प्रश्नों का जवाब भी मैं दूंगा।


कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दोनों जिला के वरिष्ठ नेताओं व जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिविर के समापन की घोषणा की। 


केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित शिविरों के क्रम में इस अंतिम शिविर में प्रमुखतःजिलाध्यक्ष रोहतास-कैमूर सुशील कुमार चंद्रवंशी, मनोज जायसवाल, प्रदेश मंत्री अजय यादव, प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी सह विधान पार्षद श्रीमति निवेदिता सिंह, विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, जिला प्रभारी रोहतास-कैमूर जितेन्द्र पांडेय व राधामोहन पांडेय, पूर्व विधायक गण जवाहर प्रसाद, ई सत्यनारायण सिंह यादव,अशोक कुमार सिंह, रिंकी रानी पांडेय, निरंजन राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.विकास कुमार सिंह, रवि पासवान, राकेश सिन्हा, सुधीर सिंह, जिला महामंत्री शशिभूषण प्रसाद, विजय सिंह, अरुण पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल, डॉ.शरत् चंद्र संतोष, विवेक सिंह, हरेन्द्र चंद्रवंशी, अशोक साह, रेखा नागमणि,मंगलानंद पाठक, प्रकाश गोस्वामी, संजय तिवारी, प्रिंस राज, जिलामंत्री सत्यनारायण पासवान, धीरज तिवारी, अमृता सिंह, गुलवासो पांडेय, आरती गुप्ता,अभिषेक सिंह, पंकज सिंह,सुधीर चंद्रवंशी, अरुण चौबे, रामायण पासवान, सरताज हुसैन, प्रभाकर तिवारी, बिट्टू सोनी, उदय पांडेय, नवीन चंद साह, कन्हैया सिंह, डॉ.नवीन नटराज सहित अन्य शामिल थे।