देवहलिया गांव में समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी डिंपल देवी ने दलित बस्तियों में पहुंच कर भीम चर्चा कराई ।
![]() |
कार्यक्रम में डिम्पल देवी, फोटो-pnp |
खबर है कि भीम चर्चा को सुनने के लिए अगल-बगल के दूरदराज से भी एससी, एसटी, ओबीसी समाज के लोग मौके पर पहुंचे और भीम चर्चा का आनंद लिया।भीम चर्चा की शुरुआत मिशन गायिका प्रमिला दासी एवं शिवबली संगम ने अपने गीतों के माध्यम से बाबासाहेब गुरु रविदास जी महाराज एवं दलित समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों को गीत के माध्यम से समाज में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंपल देवी के पति भूत पूर्व मुखिया रविकांत को गांव के ही कुछ दबंग लोगों के साजिश एवं षड्यंत्र के द्वारा सलाखों के पीछे भेज दिया गया है, जिसको लेकर डिंपल देवी काफी सदमे में है। अपने पति देव को जेल जाने के बाद खुद समाज का काम करने को ठान ली है।
डिंपल देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे पति जब मुखिया थे, तब कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा षड्यंत्र रच कर आजीवन कारावास के तहत सलाखों के पीछे डलवा दिया गया।
हम किसी तरह अपने परिवार बच्चों का भरण पोषण का खर्च चलाती हैं, उसके बावजूद भी पति का प्रतिशोध को देखते हुए समाज का सेवा करने के लिए पगड़ी बांधकर तैयार हो गई हूं और समाज का सेवा करते हुए अपने पति को इंसाफ दिला कर रहूंगी। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भी डिंपल देवी का जमकर सराहना कर रहे हैं और चुनाव जिताने का भी वादा ग्रामीणों ने किया।