मोहर्रम पर शांति व्यवस्था को लेकर अलीनगर पुलिस का फ्लैग मार्च

मोहर्रम पर शांति व्यवस्था को लेकर अलीनगर पुलिस का फ्लैग मार्च

मोहर्रम के त्यौहार में शांति व्यवस्था को लेकर अलीनगर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की बात कही।

फ्लैग मार्च करती पुलिस, फोटो-pnp
चन्दौली/अलीनगर। मोहर्रम के त्यौहार में शांति व्यवस्था को लेकर अलीनगर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की बात कही।

 सीओ सदर अनिल कुमार राय की अगुवाई में पुलिसकर्मी थाने से निकलकर जीटी रोड अलीनगर, सकलडीहा मोड़, चकिया चौराहा सहित कई मार्गों पर भ्रमण किया। 

किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों व राहगीरों से मोहर्रम का त्यौहार मिल जुलकर मनाने की अपील की। 

फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसएसआई रमेश यादव,उप निरीक्षक ताराचंद सिंह श्रीकांत पांडेय, राजेश सिंह, राजेश त्रिपाठी,नीरज सिंह, सुनील सिंह,अजीत यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल रहे।