मोहर्रम पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी व जवानों ने पैदल मार्च करते हुए शहर के तेन्दुनी चौक तक गए।
![]() |
फ्लैग मार्च निकलते हुए, फोटो-pnp |
रोहतास/बिक्रमगंज। मोहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो० खुर्शीद आलम के नेतृत्व में थाना कार्यालय से पुलिस बल जवानों के साथ फ्लैग मार्च का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत सभी अधिकारी व जवानों ने पैदल मार्च करते हुए शहर के तेन्दुनी चौक तक किया।
इस फ्लैग मार्च संबंध में प्रक्षिशु डीएसपी मो० खुर्शीद आलम में बताया कि मोहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च के तहत सभी मुस्लिम समुदाय लोगों को शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से शुक्रवार को पहलाम के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की।
जबकि इस पर्व को लेकर एसडीएम विजयंत व एसडीपीओ राजकुमार ने संयुक्त रूप से अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के पंचायत में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण मोहर्रम पर्व को मनाने की अपील करते हुए संदेश दिया।
इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ आलोकचन्द्र रंजन, ईओ सूर्यानन्द सिंह, एस० आई०- संजीव कुमार, कुसुम केसरी, संजीत कुमार, एएसआई शत्रुघ्न सिंह, हवलदार अशोक कुमार, प्रमोद सिंह सहित पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया।