कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड के दर्जनों पंचायत की जनता कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लेने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं।
संजय मल्होत्रा
कैमूर/ दुर्गावती। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों पंचायत की जनता कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव की लापरवाही कहें या जानबूझकर गरीबों को दौड़ाया जा रहा है। यही नहीं बल्कि दो-तीन महीने तो दूर बल्कि एक साल से कबीर अंत्येष्टि योजना का पैसा लटका कर रखा गया है, जिसको लेने के लिए ग्रामीण आए दिन पंचायत सेवक को लालटेन लेकर खोजते रहते हैं।
क्या कहते हैं ग्राम पंचायत कर्णपुरा निवासी ?
मिथिलेश कुमार ने बताया कि हमारे दादा जी का देहांत बीते जनवरी माह में ही हो गया है और उसके बाद सारा डॉक्यूमेंट फरवरी में पंचायत सचिव को सौंपा गया था। लेकिन अब तक कबीर अंत्येष्टि का लाभ उक्त परिवार को नहीं मिल पाया है।
वहीं दूसरी तरफ खजुरा पंचायत में भी यही ढुलमुल रवैया चल रहा है। इन दोनों पंचायत की क्या मानें पूरे दुर्गावती प्रखंड ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गरीब परिवार की मृत्यु होने के बाद ही तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि को मुहैया कराया जाना चाहिए ताकि उक्त परिवार मरे हुए शव का दाह संस्कार कर सके। यह फरमान नीतीश सरकार से ही जारी है, लेकिन सरकार के फरमान को दरकिनार करते हुए निचले स्तर के कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक भ्रष्टाचार का खेल-खेल रहे हैं।