मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा चोरी रोकने को लेकर घर-घर जाकर मीटर बदलने एवं लाइन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। 

मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज। फोटो-pnp


रोहतास/कोचस। विद्युत विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा चोरी रोकने को लेकर घर-घर जाकर मीटर बदलने एवं लाइन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। 


इस जाँच अभियान के दौरान उपभोक्ताओं के परिसर का मीटर जांच के क्रम में जो उपभोक्ताओं का मीटर घर के अंदर है, उनका मीटर तुरंत बाहर किया जा रहा है। जो उपभोक्ता के परिसर में मीटर नहीं है, उनका भी मीटर ऑन स्पॉट अधिष्ठापित किया जा रहा है। 

वहीं मीटर की गुणवत्ता जांच के क्रम में सहायक विद्युत अभियंता कोचस प्रीतम कुमार और कनीय विद्युत अभियंता कोचस संतोष कुमार के द्वारा मौलाना कौशर, पिता- स्व अमीन मौलाना ग्राम-कोचस के आवासीय परिसर में पहुंचे तो पाए कि मौलाना कौशर का पूर्व से एक विद्युत कनेक्शन है। जिसका उपभोक्ता आईडी 22370033004 है। परंतु इनके द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी को जा रही थी। 


इनके द्वारा किये गए विद्युत ऊर्जा की चोरी से शीर्ष कंपनी को 97715 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। जांच दल द्वारा श्रीमती कलपातो देवी पति-स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह के व्यवसायिक परिसर में पहुंचे तो पाए कि श्रीमती देवी का पूर्व से एक वैध विद्युत संबंध है परंतु इनके द्वारा मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। 


इनके द्वारा किये विद्युत चोरी से शीर्ष कंपनी को 34793 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। पुनः जांच दल द्वारा दिनेश कुमार, उमेश कुमार, रामाशंकर सिंह एवं प्रवीण कुमार के आवासीय परिसर निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि चारों मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। जिससे कि चारों अभियुक्तों पर 34954 रुपये आर्थिक दंड लगाया गया है। साथ ही साथ श्रीमती तारामुनि देवी पति-सुमन चौधरी के परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि श्रीमती देवी द्वारा नया विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया गया था, परंतु कागजात में त्रुटि रहने के कारण उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया था। तथा मीटर भी अधिष्ठापित नहीं किया गया था। 


 शीर्ष कंपनी के एल.टी. विस्तारित लाइन से अवैध रूप से टोंका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। इनके इस कृत्य से शीर्ष कंपनी को 18062 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। इन सभी के संदर्भ में कोचस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।