पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली के पहल पर आखिरकर कस्बा में आतंक मचाए लंगूर को वन विभाग ने गुरुवार को पिंजरा में पकड़ लिया।
![]() |
पकड़ा गया लंगूर, फोटो-pnp |
इससे कस्बावासियों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने काफी राहत लिया।वही पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली के प्रयास का काफी सराहना किया। कमालपुर कस्बा में एक माह से लंगूर काफी आतंक मचाया हुआ था।कस्बावासियों के दुकानों के सामान फेकने का काम कर रहा था।दुकान के सामने खड़े वाहनों को गिराकर क्षतिग्रस्त करने से बाइक चालको को काफी नुकसान उठाना पड़ता था।राहगीरों को लंगूर पीछाकर मारने के साथ चोटिल कर देता था।
इससे कस्बावासियों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों को लंगूर के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।बीते दिनों कस्बावासियों ने पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली से समस्या के निदान को गुहार लगाया था।व्यापारियों के समस्या पर उन्होंने तत्काल वन रेंजर खालिक अहमद से पिजड़ा लगाकर लंगूर को पकड़ने का आग्रह किया था।
ताकि कस्बावासियों सहित ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल सके।गुरुवार को वन विभाग ने कस्बा में पिजड़ा में केला लटकाकर रख दिया।लंगूर केला खाने के चक्कर मे पिजड़े में कैद हो गया।इससे कस्बावासियों सहित ग्रामीणों ने राहत महसूस किया।