सुनील पासवान ने बताया कि आज गांव के उतर साइड नहर के बाद वाले लगभग दस गावों के किसान भाइयों के लिए सबसे बड़ी समस्या के हल की पहल किया।
![]() |
नाले की सफाई |
दुर्गावती (कैमूर)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कविलासपुर निवासी समाजसेवी सुनील पासवान के साथ अरविंद पासवान, शिवमुनि यादव, प्रमोद यादव, बिपिन कुमार, रमेश राम, कन्हैया यादव पंचरतन गुप्ता, वकील शर्मा, रमेश शर्मा, गोलू और समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर किसान भाइयों के हित में काम करने के लिए साथ और आर्शीवाद मांगा है ।
सुनील पासवान ने बताया कि गांव के उतर साइड नहर के बाद वाले लगभग दस गावों के किसान भाइयों के लिए सबसे बड़ी समस्या की पहल की शुरुवात सुनील पासवान आज किए। इन दिनों बरसात के कारण सिवान में अधिक पानी हो जाने से धान का फसल को बार- बार गल जाना बहुत ही बड़ी समस्या उत्पन्न हो गया था उसे दुबारा तिबारा खेत को रोपवाना उससे भीअधिक समस्या है ।
किसान भाइयों के लिए इस समस्या का समाधान खोजना बहुत जरूरी हो गया है जहां किसान भाइयों के हित में सुनील पासवान ने मित्रगण, और समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर पानी निकासी हेतु कबिलासपुर राजबहा की खुद साफ सफाई करते हुए। सुनील पासवान ने बताया कि धान के दिनों में कबिलासपुर, डुमरी, नुवांव, तिरोजपुर, गिभीया, के आस पास के लगभग दस गांव में पानी अधिक होने के कारण धान की फसलें बार बार गल गल जा रहा है । जिसको लेकर किसान भाइयों को कड़ी धूप में दुबारा रोपना पड़ रहा है।
दुर्गावती नदी उफान आने से मौसमी बहाव का पानी कबिलासपुर राजबाह होते हुए मसौढा और बड़हरा के सिवान होते हुए आगे कर्मनाशा नदी में गिर जाता है इस पहल से गांव के उतर साइड डुमरी, कबीलासपुर तिरोजपुर, गिभिया नुवाव के सभी किसान भाइयों के लिए एक किसान मसीहा केरूप में उभरते हुए उन्होंने कहा की इस पहल से गांव के दक्षिणी भी साइड के सभी किसान भाईयों को कबिलाशपुर मसौढा बड़हरा, के शिवान में पानी मिलने लगेगा।
जिससे सभी किसान भाईयों के लिए धान के दिन में अमृत के समान है जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र के आस पास के सभी गावों में काफी चर्चा है ये समस्या लगभग डुमरी पंचायत, कल्याणपुर,पंचायत, मसौढा पंचायत, के सभी किसान भाईयों की समस्या थी जिसको लेकर बहुत दिनों से किसान चिंतित थे।
उन्होंने सोमवार के दिन इस पहल की शुभ आरंभ किए और भावी जिला परिषद् प्रत्याशी दुर्गावती भाग संख्या एक से चुनाव प्रचार में जाने से पहले सभी आदरणीय क्षेत्रवासियों युवाओं और ग्राम वासियों को सादर प्रणाम कर साथ और आर्शीवाद मांगा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या की पूर्ण जानकारी मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर उस बिंदु पर बात कर समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा।