छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी साइकिल यात्रा निकाला।
![]() |
कमालपुर बाजार में साइकिल यात्रा निकालते सपा कार्यकर्ता, फोटो-pnp |
कमालपुर(चन्दौली)। छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी साइकिल यात्रा निकाला।
कमालपुर में छात्र नेता पीयूष यादव के नेतृत्त्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर नौरंगाबाद, इनायतपुर होते हुए रामलीला मैदान पहुँचकर सम्पन्न हुआ। वहीं केक काट कर जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन भी मनाया ।
छात्र नेता पीयूष यादव ने कहा की पंडित जनेश्वर मिश्रा जी ने हमेशा समाज के दबे कुचले पिछड़े हर वर्ग के लोगों के हक के लिए संघर्ष करते थे।
जिनको छोटे लोहिया के नाम से भी जाना जाता है। हम सब उनके पदचिन्हों पर चलकर समाजवादी विचारों को बुलंदियों तक पहुँचाए आगे। समाज के सभी जाति वर्ग के लोगों को जोड़कर सम्मान देकर एक साथ लेकर चलने की सख्त जरूरत है।
समाज के हर अंतिम व्यक्ति के सुख की चिंता सबको करनी चाहिए सबसे प्यार करना ही सच्चा समाजवाद है।इस मौके पर अभिलाष यादव, परवेज खां, माजिद, मंटू, मुर्शिद, रामविलास, समशाद, मुजकिर खां, मुहम्मद साहिल, मनोज, खेदन (बाबा),अजीत, मैनु, रुस्तम, अयान, मोनू, जावेद, गोल्डन यादव आदि रहे।