समाज कल्याण विभाग के तहत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित "परवरिश" योजना जिले में अनाथ बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
Highlights:
● परवरिश योजना के तहत जिले में 458 अनाथ बच्चों को मिल रहा है लाभ
● सासाराम प्रखण्ड में सर्वाधिक 55 अनाथ बच्चों को मिल रहा है लाभ
● योजना के तहत 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह मिलेगा एक हज़ार रुपये
![]() |
सोशल मीडिया फोटो |
सजंय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास) समाज कल्याण विभाग के तहत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित "परवरिश" योजना जिले में अनाथ बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
बता दें कि कोरोना के कारण बिहार में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गवाई है। ऐसे समय में बिहार सरकार में उन सभी बच्चों की सहायता करने के लिए आगे आई है जो कोरोना संक्रमण की वजह से अनाथ हो गए हैं। अनाथ हुए सभी बच्चों को सरकार 18 साल के होने तक हर महीने 1000 सहायता के तौर पर राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत रोहतास जिले में अब तक कुल 458 अनाथ बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत बच्चों को 1000 प्रतिमाह राशि प्रदान कि जा रही है।
👉सासाराम प्रखंड में सर्वाधिक 55 बच्चों को मिल रहा लाभ
जिला बाल संरक्षण के तहत परवरिश योजना में सासाराम प्रखंड में सर्वाधिक 55 अनाथ बच्चों को लाभ मिल रहा है। यदि जिले के सभी प्रखंडों की बात करें तो अकोढ़ीगोला में 27, डिहरी (ग्रामीण) में 22, डेहरी (नगर) में 10, नौहट्टा में 15, तिलौथू में 14, रोहतास मे 12, सासाराम में 55, नोखा में 42, करगहर में 21, कोचस में 20, शिवसागर में 19, चेनारी में 18, संझौली में 39, काराकाट में 26, बिक्रमगंज में 25, नासरीगंज में 22, दिनारा दिनारा में 20, दावथ में 18, राजपूर में 17 अनाथ बच्चों को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है।
👉 लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए निशुल्क रूप से स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावे बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ) कार्यालय या जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से ली जा सकती है। आवेदन के साथ बीपीएल सूची का प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र आंगनवाड़ी सेविका को जमा करना होगा। सेविका आवेदन की जांच करके सीडीपीओ कार्यालय में जमा करेंगे,, जहां से एसडीएम के पास भेजा जाएगा और अंतिम रूप से सहायता राशि के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से नाम सूची में शामिल किया जाएगा।
जिला बाल संरक्षण इकाई रोहतास के सहायक निदेशक ने बताया कि परवरिश योजना रोहतास जिले में बेहतर परिणाम मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में रोहतास जिले ने 1 से 5 के बीच अपना स्थान बनाया है।
👉परवरिश योजना के तहत रोहतास में 458 बच्चों को पहुंचाया गया लाभ
सहायक निदेशक ने जानकारी दिया कि परवरिश योजना के तहत जिले में कुल 458 बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बच्चों के अभिभावक के साथ संयुक्त खाता खोलना होगा। उसी खाते में सहायता राशि प्रतिमाह मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके प्रचार प्रसार के लिए जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय के साथ-साथ आंगनबाड़ी में होर्डिंग के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
साथ ही साथ आंगनबाड़ी सेविका अपने क्षेत्र से जानकारी इकट्ठा कर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगी जहाँ से आगे की प्रकिया पुरी की जाएगी।
साथ ही साथ उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि उनके आसपास इस तरह के बच्चे मिलें तो इस योजना की जानकारी दे और नजदीकी आंगनबाड़ी को भी जानकारी दे ताकि वैसे बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सके।