कोरोना योद्धा ग्रामीण चिकित्सक को किया गया सम्मानित

कोरोना योद्धा ग्रामीण चिकित्सक को किया गया सम्मानित

 वैश्विक महामारी कोरोना काल में अपने जीवन को खतरे में डाल कर लोगों के जान बचाने से लेकर अन्य मदद हेतु कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया।

बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच द्वारा  ग्रामीण चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

बिक्रमगंज (रोहतास)। बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच रोहतास इकाई द्वारा बिक्रमगंज के होटल ग्राण्ड रेस्टुरेंट में वैश्विक महामारी कोरोना काल में अपने जीवन को खतरे में डाल कर लोगों के जान बचाने से ले कर जरूरतमंदों को मदद करने के सहित अन्य मदद हेतु कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ मिथिलेश चौबे राष्ट्रीय संयोजक बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच, डॉ आलोक कुमार तिवारी संरक्षक सह प्रभारी अध्यक्ष शाहाबाद प्रमंडल एवं डॉ जितेंद्र सिंह अध्यक्ष बिहार ग्रामीण मंच ने दीप प्रज्जवलित किया। 


डॉ आलोक कुमार तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में आगत सभी अतिथि चिकित्सकों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच शाहाबाद प्रमंडल के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम रौज़ा रोड़ सासाराम में सुबह दस बजे से चार बजे तक वरीय चिकित्सकों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा विधि एवं चिकित्सा प्रबंधन की प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे ग्रामीण चिकित्सक अपने अपने क्षेत्रों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा एवं देखरेख कर और उचित सम्मान प्राप्त कर सकें। 

ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा भी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर से उस ग्रामीण चिकित्सकों को लाभ मिल सकेगा जो सरकार द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को पास नही कर पा रहे हैं। सरकार द्वारा चिकित्सा मित्र का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। डॉ मिथिलेश चौबे ने कहा कि बिहार ग्रामीण चिकित्सा मंच हमेशा ग्रामीण चिकित्सकों के भलाई के लिये संघर्षरत रहेगा और उन्हें उचित पद प्रतिष्ठा व मान सम्मान लगातार प्रयासरत रहेगा। 


आगत अतिथियों का स्वागत डॉ आलोक कुमार सोनी अध्यक्ष, डॉ सुभाष चौधरी चेयरमैन, डॉ उमेश कुमार महासचिव एवं डॉ यशवीर सिंह जिला प्रवक्ता ने अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ आरती सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।समाजसेवी व शिक्षाविद रवि भूषण पांडेय एवं रंजीत कुमार को कोरोना काल मे उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय एवं प्रसंशनीय कार्य हेतु कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष ओझा उर्फ छोटन जी ने किया। कार्यक्रम में डॉ रंजना कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ अस्तुरन कुमारी, डॉ मुस्तकीम आलम एवं डॉ एस आलम सहित सैकङों चिकित्सक उपस्थित उपस्थित हुए। सम्मान समारोह को सफल बनाने में डॉ संतोष कुमार बिक्रमगंज, डॉ संजय कुमार संझौली एवं डॉ रबिन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।