विकास पांडेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, गरीब किसानों को मदद का दिया भरोसा

विकास पांडेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, गरीब किसानों को मदद का दिया भरोसा

 समाजसेवी विकास पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। कहा- गरीब किसानों का हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हैं और आगे भी करते रहेंगे।

बाढ़ में डूबी फसल का मुआयना करते हुए विकास पांडेय, फोटो-pnp

संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। इन दिनों दुर्गावती एवं कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न होने से पूरी तरह नष्ट हो गई है। 

समाजसेवी विकास पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और गरीब किसानों से रूबरू हुए। कहा-कि गरीब किसानों का हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हैं और आगे भी करते रहेंगे।
हाथ से इशारा करते हुए विकास पांडेय उर्फ सोनू, फोटो-pnp

बता दें कि बीते दिनों लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में अपना जान जोखिम में डालकर समाजसेवी सह दुर्गावती भाग संख्या दो से भावी जिला परिषद प्रत्याशी विकास पांडेय ने गरीब असहाय लोगों के बीच गांव-गांव जाकर खाद्य सामग्री एवं मास्क तथा साबुन का वितरण किए थे। तब से ही क्षेत्रीय ग्रामीण जनता ने विकाश पांडेय को गरीबों का मसीहा के रूप में देख रही है । 



श्री पांडेय ने कहा कि गरीब किसानों असहाय लोगों का मदद करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य हैऔर हर वक्त मदद करते आए हैं, आगे भी करते रहेंगे। 


बाढ़ प्रभावित इलाका का दौरा करने के दौरान साथ में देवमूरत पांडेय, बिंदु पांडेय, जितेंद्र यादव, राजेश पांडेय, छोटू गुप्ता आदि दर्जनों युवा लोग शामिल रहे।